सोनभद्र जिले के विंधमगंज क्षेत्र में डायल 112 के एक पुलिसकर्मी की हरकत ने विभाग की किरकिरी करा दी। दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम में शामिल एक सिपाही ने वीडियो बना रहे ग्रामीण के मोबाइल पर अचानक लात मार दी। यह दृश्य कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संबंधित सिपाही को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
मारपीट में अधेड़ घायल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप उठे
जोरूखांड गांव में पट्टीदारों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर कहासुनी बढ़ी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर डायल 112 टीम वहां पहुंची और हालात संभालने लगी।
इसी बीच एक युवक मौके पर रिकॉर्डिंग करने लगा और पुलिस पर घायल पक्ष पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाने लगा। वीडियो में देखा गया कि घायल व्यक्ति पुलिसकर्मी का पैर पकड़ता है, तभी रिकॉर्डिंग कर रहे युवक की ओर बढ़ते हुए सिपाही का धैर्य जवाब दे गया और उसने उसके फोन पर लात मार दी।
एसपी बोले– अनुशासनहीनता किसी कीमत पर स्वीकार नही
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले की समीक्षा की। शुरुआती जांच में डायल 112 में तैनात सिपाही अभिषेक कुमार को दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान अनुचित व्यवहार करने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में ही हर कार्रवाई होगी।

































