‘रील बाज’ पुलिसकर्मियों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, अफसरों को दिया सख्त निर्देश

13
‘दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान , पटना…’, सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बिहार दौरा
Advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने प्रदेश में अनुशासन और सेवा भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का स्पष्ट संदेश दिया है। उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स पर सोशल मीडिया के लिए रील या वीडियो बनाने वाले कर्मियों की तैनाती तुरंत रोकी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्दी सिर्फ शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, मर्यादा और जनता के प्रति सेवा का दायित्व है।

त्योहारों और मेलों की तैयारियों पर जोर

मुख्यमंत्री ने आगामी कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक जयंती, ददरी मेला (बलिया) और गढ़मुक्तेश्वर मेला (हापुड़) जैसी बड़ी जनसंख्या वाले आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जिले में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और स्वच्छता की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

यहां भी पढ़े:  जनपद श्रावस्ती की थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस, एसओजी टीम, चंडीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त कार्यवाही में रु0 500 के 239 जाली नोट बरामद ( रु0 1,19,500/-) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार श्रावस्ती।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस एवं SSB के संयुक्त ऑपरेशन के क्रम में SSB कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरूण के नेतृत्व मे थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, एसओजी श्रावस्ती व पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 चण्डीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दि0- 13.10.2025 *कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान मालिक शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के दुकान के काउन्टर से कूटरचित जाली मुद्रा 500 रूपये के कुल 239 नोट बरामद हुए जिसकी कीमत मु0 1,19,500/- रू0 है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ़ में दि0- 26.09.2025 को पंजीकृत किया गया था नियमानुसार राज्य चण्डीगढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद रूपयो व अभियुक्त शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता नि0 उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता शिवा गुप्ता पुत्र मंगलेश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार पूछताछ का विवरण- जांच मे पाया गया कि उपरोक्त अभियुक्त अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है यह गैंग राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़ व अन्य़ राज्यो मे सक्रिय है। यह लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जाली नोटो के ग्राहक तलाशते थे व अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा फेसबुक पर पेज आपरेट किया जाता है जिसके माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो से संपर्क स्थापित कर जाली नोटो को भेजता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने कई व्यक्तियो को जाली नोटो को भेजा था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे अन्य संलिप्त अभियुक्तो की गहनता से जांच की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 21/2025 धारा 178,179,180 BNS थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ गिरफ्तारी स्थान कस्बा हरदत्तनगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान *गिरफ्तारी टीम*- 1.अमरेन्द्र कुमार वरूण कमांडेंट SSB 2 अमित शर्मा असिसटेंट कमांडेंट SSB 3.नि0 महिमा नाथ उपाध्याय प्रभारी थाना हरदत्त नगर गिरंट 4.उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी स्वाट टीम 5.ASI पवन कुमार थाना पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 राज्य चण्डीगढ 6.आ0 वीरेन्द्र यादव स्वाट टीम 7.आ0 रिषभ गौड़ स्वाट टीम

 Also Read:2047 तक UP का विजन, ये 8 नए एक्सप्रेसवे जो बदलेंगे प्रदेश का नक्शा

घाटों और मेलों में सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को घाटों और मेलों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, फ्लोटिंग बैरियर, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल कैंप, मोबाइल टॉयलेट और खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधाओं के प्रबंध करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने नदियों के ऊँचे जलस्तर को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता रखने और एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों को सक्रिय रूप से तैनात करने को कहा। बिना लाइफ जैकेट के नाव पर सवारी करने की अनुमति न देने के निर्देश भी दिए गए।

यहां भी पढ़े:  कोटा में होगा विश्व के सबसे ऊंचे रावण का दहन, 44 लाख के बने पुतले का साढ़े 13 हजार किलो है वजन

संवेदनशील जिलों पर विशेष निगरानी

योगी आदित्यनाथ ने काशी, अयोध्या, प्रयागराज, बलिया, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बदायूं जैसे जिलों में भारी भीड़ की संभावना के कारण प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से पूरी सतर्कता बनाए रखने को कहा। उन्होंने सभी विभागों, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम और ट्रैफिक ,के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी छोटी चूक से बड़ा संकट पैदा हो सकता है।

Also Read:एक्सप्रेसवे प्रदेश की ओर बढ़ता यूपी, 4,775 करोड़ के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा शोहदों एवं मनचलों पर की गई प्रभावी कार्यवाही ,चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटाई गई, एम.वी. एक्ट के अंतर्गत चालान व समन किए गए।*

रील और वीडियो बनाने पर रोक का सख्त आदेश

मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाने वाली प्रवृत्ति पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह वर्दी की गरिमा को प्रभावित करता है और पुलिसकर्मी का हर कदम जनता के विश्वास का प्रतीक होता है। इसलिए संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स पर ऐसे कर्मियों की तैनाती तुरंत रोकी जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वर्दी पहनकर दिखावा या प्रचार नहीं, बल्कि सेवा और जनता के प्रति समर्पण दिखना चाहिए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.

Advertisement