एसपी ने दुर्गा पंडालों की सुरक्षा जांची: बस्ती में नवरात्रि पर्व पर पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, लोगों से संवाद

2
Advertisement

बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को रुधौली कस्बे में दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यह निरीक्षण नवरात्रि पर्व के मद्देनजर किया गया।

इस दौरान उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह और थाना रुधौली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के साथ पैदल गश्त किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी संवाद स्थापित किया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत: तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने पंडाल आयोजकों से अग्निशमन यंत्र, पानी, बालू और अन्य आपातकालीन सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी चूक से बचने के लिए सभी आवश्यक संसाधन मौके पर उपलब्ध होने चाहिए।

पैदल गश्त और चौपाल के समय थाना सोनहा के प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, उपनिरीक्षक एजाज अहमद, उपनिरीक्षक गोकर्ण पांडे, उपनिरीक्षक उपेंद्र धर दुबे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव सहित मुख्य आरक्षी जयसिंह चौरसिया, धीरेंद्र दुबे, राजेश यादव, वाल्मीकि दुबे, दीपक गोविंद राव तथा आरक्षी अंकित राय, अमित सिंह, अनुभव यादव, ऋतिक, उमेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  कानपुर धमाकों से दहला बाज़ार: दो स्कूटी में विस्फोट, 8 घायल; CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर

चौपाल मे पंडाल की सुरक्षा, ड्रोन, चोरी की अफवाहों के संबंध में वार्ता की गई एवं सुझाव दिए गए। इस दौरान पुलिस बल के अतिरिक्त सुजीत सोनी, विजय तिवारी, राजू पांडे, अभिषेक सोनी, दीपक सिंह, आनंद सोनी, अभिषेक सोनी, शिव कुमार जायसवाल आदि आयोजक व संभ्रांत लोगों उपस्थित रहे।

Advertisement