सरदार पटेल जयंती पर उर्मिला कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम:रामरेखा में निबंध, क्विज और अंत्याक्षरी में छात्रों ने दिखाया उत्साह

2
Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर छावनी क्षेत्र के उर्मिला शिक्षा शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज, रामरेखा मोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने निबंध, क्विज और अंत्याक्षरी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रमों की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसे थाना छावनी की पुलिस ने विद्यालय में आकर आयोजित कराया। इसके अतिरिक्त, छात्रों के लिए क्विज और अंत्याक्षरी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी रखे गए। निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं में सुरभि यादव, सुधा शर्मा, काव्या और शिवांगी मौर्य के निबंधों को सराहा गया। बालक वर्ग में अवनीश दुबे, विशाल पाण्डेय, नितिन कसौधन, प्रिंस कुमार और घनश्याम यादव के निबंध उल्लेखनीय रहे। अंत्याक्षरी कार्यक्रम में दीपाली सिंह, श्रेया सुप्रिया मौर्य और हिमांशु भट्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह और छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद उपस्थित रहे। शिक्षकों में अजय मिश्र, ओंकार सिंह, दीपक वर्मा और सुशील कुमार मौजूद रहे I

यहां भी पढ़े:  इकराम अंसारी ने नाबालिग दलित लड़की को शादी का झांसा देकर फंसाया, मुंबई भागने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ा
Advertisement