परशुरामपुर बस्ती के विकासखंड कार्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले शनिवार को भी धरना जारी रहा। यह धरना सचिव प्रियंका यादव के निलंबन के विरोध में दूसरे दिन भी चला। धरने के दौरान सचिवों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक निलंबित सचिव को बहाल नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना अनवरत जारी रहेगा। सचिवों ने आरोप लगाया कि साऊँघाट में तैनात सचिव प्रियंका यादव को खंड विकास अधिकारी साऊँघाट मनोज श्रीवास्तव ने बिना उनका पक्ष सुने मनमाने तरीके से निलंबित कर दिया है। सुबह दस बजे से विकासखंड मुख्यालय पर बैठे सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रियंका यादव को बहाल नहीं किया जाता, तब तक विकासखंड कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव राजमंगल दुबे, अर्चना वर्मा, महेश पांडेय, गिरजेश वर्मा, अविनाश पांडेय, अभिषेक सोनी, अजीत सिंह, बिजेंद्र गौतम, आलोक दिवाकर, संजीव कुमार, प्रवीन गौड़ और सोमनाथ वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।












































