ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर शरीफनगर जाने वाले मार्ग से नागनाथ मंदिर तिराहे की ओर जा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और एक अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अतुल पुत्र महिपाल सिंह, निवासी ग्राम रतुपुरा, थाना ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है। उसका फरार साथी कमल पुत्र राकेश, निवासी रतुपुरा बताया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। तलाशी के दौरान पुलिस ने कट्टे में भरा 10 किलोग्राम गांजा, एक वीवो Y100 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स (रजिस्ट्रेशन नंबर UP21BF6478) बरामद की। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार, उपनिरीक्षक विजय देशवाल, कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार और सुमित कुमार शामिल थे।









































