श्रावस्ती: बैजनाथपुर में सामुदायिक शौचालय बदहाल:टूटे दरवाजे, गंदगी और ताले के कारण ग्रामीण नहीं कर पा रहे उपयोग

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक के बैजनाथपुर गांव में बना सामुदायिक शौचालय जर्जर हालत में है। इसके टूटे दरवाजे, गंदगी और मुख्य गेट पर लगे ताले के कारण ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन, ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह शौचालय लंबे समय से बदहाल पड़ा है। इसकी न तो नियमित सफाई होती है और न ही कोई रखरखाव किया जा रहा है। अव्यवस्थाओं के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ओम प्रकाश, विपिन, रमेश और शालू ने प्रशासन से शौचालय की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि मरम्मत और नियमित सफाई से गांव को स्वच्छ एवं सुरक्षित शौच सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खुले में शौच की समस्या तभी समाप्त होगी, जब जमीनी स्तर पर बनी सुविधाएं ठीक से संचालित होंगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की यह बदहाली योजना की सफलता पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

यहां भी पढ़े:  सामुदायिक शौचालय जर्जर, ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर:बहराइच के महसी ब्लॉक में स्वच्छता अभियान पर सवाल
Advertisement