बलरामपुर में सचिवों का ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ प्रदर्शन:बोले- ग्रामीण क्षेत्र में यह व्यवस्था सही नहीं, समाधान नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

2
Advertisement

बलरामपुर विकास खंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में सोमवार से 5 दिसंबर तक चलने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की। बड़ी संख्या में सचिव मौके पर एकत्र हुए और प्रशासन से नई व्यवस्था को तत्काल वापस लेने की मांग की। सचिवों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या, तकनीकी दिक्कतें और फील्ड वर्क की वास्तविकता के कारण ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली व्यवहारिक नहीं है। उनका मानना है कि इससे उनकी कार्यशैली पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और जमीनी स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। धरना स्थल पर उपस्थित सचिव राकेश चन्द्र चौधरी, महेन्द्र कुमार यादव, उपेंद्र कुमार और सीमान्त शेखर ने बताया कि यह आंदोलन सिर्फ व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। उनका कहना है कि जमीनी स्तर पर विकास कार्य बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से चलना चाहिए। सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  मिश्रौलिया खालसा में मिशन शक्ति का जागरूकता कार्यक्रम:महिलाओं को अपराधों, साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई
Advertisement