
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा पुलिस ने एक गुमशुदा 11 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। बालक 30 नवंबर, 2025 को शाम करीब 7 बजे घर से लापता हो गया था। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को नौशाद अहमद पुत्र जफर अली ने इटवा थाने में सूचना दी थी कि उनका 11 वर्षीय बेटा शाहबाज अहमद, जो मंदबुद्धि है, शाम करीब 7 बजे बिना बताए घर से चला गया है। नौशाद अहमद करहिया संघन, थाना इटवा के निवासी हैं। सूचना मिलते ही इटवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा बालक की तलाश की और उसे सकुशल बरामद कर लिया। बरामद होने के बाद बालक शाहबाज अहमद को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने इटवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देश पर की गई।








