पीएम किसान सम्मान निधि : लाखों लाभार्थियों की रोकी गई किस्त, की जाएगी वसूली, ये है वजह

23
Advertisement

बरेली कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना का दुरुपयोग करने वाले अपात्रों से वसूली की जाएगी। उप कृषि निदेशक अमर पाल सिंह के अनुसार, घर-घर जाकर सत्यापन की तैयारी की जा रही है। शासन से विस्तृत दिशा-निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई तेज होगी।

यहां भी पढ़े:  चोर समझकर पीटा, फिर अपहरण कर युवक की हत्या: श्रावस्ती में 10 दिन पहले हुई थी पिटाई, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की प्रारंभिक जांच के बाद 3.49 लाख से ज्यादा लाभार्थियों की किस्त रोक दी गई है। अब सभी संदिग्धों की पात्रता की जांच की जा रही है।

जांच में सामने आया है कि 627 लाभार्थी 18 वर्ष से कम आयु के पाए गए। 12,430 पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे थे, जिनमें से 10,430 अपात्र साबित हुए। मृतक किसानों के नाम पर भी किस्तें जारी हो रही थीं, जिन्हें उनके आश्रित वारिस के रूप में ले रहे थे। बड़ी संख्या में आयकरदाता और फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले लोग भी योजना का लाभ ले रहे थे।

यहां भी पढ़े:  NCC कैडेट को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा,दो के खिलाफ केस दर्ज,जालसाजों की पूरी करतूत जान हो जाएंगे हैरान

अपात्रों से होगी वसूली

कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना का दुरुपयोग करने वाले अपात्रों से वसूली की जाएगी। उप कृषि निदेशक अमर पाल सिंह के अनुसार, घर-घर जाकर सत्यापन की तैयारी की जा रही है। शासन से विस्तृत दिशा-निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई तेज होगी।

पिछले भुगतान का ब्योरा

यहां भी पढ़े:  नेपाल में 24 घंटे से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट्स ठप, स्कूल-दफ्तर हुए बंद, देशभर में दो दिन की छुट्टी

अगस्त 2024 में में 5,45,465 किसानों को सम्मान निधि मिली। 22 फरवरी 2025 को 2,82,735 किसानों को लाभ मिला। 02 अगस्त 2025 में 1,95,719 किसानों को किस्त जारी हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन के बाद ही पात्र किसानों को दोबारा किस्तें मिलेंगी, जबकि अपात्र पाए गए लोगों से अब तक मिली रकम वसूली जाएगी।

Advertisement