81 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल:कोयलाबास में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

4
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास आंख उपचार केंद्र में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 165 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें 54 पुरुष और 111 महिलाएँ शामिल थीं। जांच के बाद सभी मरीजों को आवश्यक दवाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं। जांच के दौरान 81 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन सभी मरीजों का मौके पर ही सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन कराने वालों में 42 पुरुष और 39 महिलाएँ शामिल थीं। यह शिविर नेत्र ज्योति संघ, लमही आई हॉस्पिटल की शाखा द्वारा आयोजित किया गया था। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. प्रदीप बसतोला के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने सभी 81 मरीजों का ऑपरेशन किया। इस टीम में प्रशिक्षित सर्जन, तकनीशियन और सहयोगी स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। डॉ. बसतोला ने बताया कि मोतियाबिंद बुजुर्गों में तेजी से बढ़ने वाली समस्या है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उपचार से इससे होने वाली अंधता को रोका जा सकता है। डॉ. बसतोला ने लोगों से नियमित रूप से आंखों की जांच करवाने और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की। कोयलाबास क्षेत्र में आयोजित इस निःशुल्क शिविर से सीमावर्ती इलाकों के सैकड़ों मरीजों को सीधा लाभ मिला है। स्थानीय लोगों ने नेत्र ज्योति संघ और चिकित्सक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: बांसी और आसपास के इलाकों में आज से दो दिन 3 घंटे बिजली कटौती
Advertisement