कोटचपतराय में बदहाल रास्ते से ग्रामीण परेशान:बारिश से स्थिति बदहाल, प्रशासन से सुधार की मांग

4
Advertisement

विकास क्षेत्र इटवा के ग्राम कोटचपतराय में सड़क की बदहाली से ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान हैं। कई वर्षों से खराब पड़ी इस सड़क की स्थिति बारिश के कारण और बिगड़ गई है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जलजमाव और कीचड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विशेषकर स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान और प्रशासन से कई बार इस रास्ते की मरम्मत के लिए गुहार लगाई है, लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अहमद अली, अतिकुर रहमान, अकबर अली, रामधनी, जब्बार गुप्ता और मोहम्मद मुकीम सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस बदहाल रास्ते का निर्माण कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में लापता पति के कपड़े दिखाकर रोती रही पत्नी,VIDEO: बोली- 4 दिन से नहीं लग रहा सुराग, अनहोनी की आशंका
Advertisement