श्रावस्ती जिले में युवा कल्याण विभाग 4 नवंबर को भिनगा के राजा वीरेंद्र कांत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा उत्सव और विज्ञान मेले का आयोजन करेगा। इस आयोजन में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, चित्रकारी, समूह लोकगीत, कविता और इनोवेशन साइंस मेला प्रदर्शनी जैसी विभिन्न विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी 3 नवंबर तक जिला युवा कल्याण-प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण-प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने दी है।



































