श्रावस्ती में एक सड़क हादसे में रविवार को 12 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के पटपरगंज स्थित मस्जिद के पास एक चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे चल रहे लड़के को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान पटपरगंज निवासी पुत्ती पुत्र नईम के रूप में हुई है। वह गिरंट बाजार की तरफ से आ रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया है और उन्हें थाने ले आई है। थाना प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।












































