जिस भेड़िए ने बच्ची को मारा, उसे ढेर किया: बहराइच में वन विभाग ने शूट किया, सुबह से तलाश कर रही थी टीम – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच में वन विभाग ने 11 घंटे के अंदर आदमखोर भेड़िए को शूट कर दिया। भेड़िए की मौत हो गई। भेड़िए ने रविवार सुबह डेढ़ साल की बच्ची को घर से उठा ले गया था। कैसरगंज के मंझारा तौकली के बभनन पुरवा में घटना स्थल से 4 किमी दूर टीम ने मार गिराया। रविवार सुबह कैसरगंज तहसील के कंदौली ग्राम में भेड़िया घर में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया था। वन विभाग की टीम और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। दे तस्वीरें देखें… बाद में, घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने भेड़िए को गन्ने के खेत में छिपा देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और रेंजर ओंकार यादव शूटर आरिश के साथ मौके पर पहुंचे। ड्रोन की मदद से भेड़िए की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद शूटर ने उसे गोली मार दी। कैसरगंज के उप जिलाधिकारी ने पुष्टि की कि मारा गया भेड़िया मादा था। ग्रामीणों ने इलाके में दो और भेड़िए देखे जाने की बात कही है।
यहां भी पढ़े:  उतरौला में केनरा बैंक की नई शाखा का शुभारंभ:नगरपालिका अध्यक्ष और चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन
Advertisement