बहराइच में बालक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत: साइकिल से घूमने निकला था, रिसिया के रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना – Risia kasba(Bahraich sadar) News

4
Advertisement

बहराइच के रिसिया में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। साइकिल से घूमने निकले 12 वर्षीय बालक अरमान की ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना रेलवे स्टेशन चौराहे के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन को बैक कर रहा था। इसी दौरान अरमान अपनी साइकिल से वहां से गुजर रहा था और अनियंत्रित होकर गिर गया। ट्रॉली का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालक की पहचान रिसिया के देवीपुरा निवासी सलमान के 12 वर्षीय पुत्र अरमान के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  घर में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव:गले पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
Advertisement