भानपुर सल्टौआ टिनिच के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टिनिच से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क की खराब स्थिति के विरोध में किया गया। अजगैवा जंगल बस्ती जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, जिसकी आबादी लगभग बीस हजार है। इस उबड़-खाबड़ सड़क के कारण स्थानीय निवासियों, अजगैवा जंगल के गौर और टिनिच स्कूल के बच्चों सहित आम जनता को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, रमेश श्रीवास्तव, गोलू मिश्रा, गुड्डू यादव, जगदीश, महेंद्र कुमार, सुनील मिश्र और पंकज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।



































