बलरामपुर के जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर आवासीय सुविधाओं और शिक्षण व्यवस्था के संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के मेस में छात्राओं के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी। डीएम जैन ने स्वयं लाइन में लगकर भोजन लिया और व्यवस्था की सराहना की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कक्षाओं, लैब, स्मार्ट क्लास और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर में डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया:छात्राओं के साथ भोजन कर परखी व्यवस्था, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बलरामपुर के जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सोमवार को तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकला का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद कर आवासीय सुविधाओं और शिक्षण व्यवस्था के संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के मेस में छात्राओं के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता परखी। डीएम जैन ने स्वयं लाइन में लगकर भोजन लिया और व्यवस्था की सराहना की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कक्षाओं, लैब, स्मार्ट क्लास और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









































