बहराइच के पुरैना बाजार में धूमधाम से हुआ रावण दहन: जय श्रीराम के नारों से गूंजा मैदान, श्रद्धालुओं और दर्शकों को शुभकामनाएं दीं – Visheshwarganj(Bahraich) News

4
Advertisement

विशेश्वरगंज ब्लॉक के पुरैना बाजार में आज रावण दहन कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मैदान में एकत्रित हुए। शाम को लंका दहन का मंचन समाप्त होने के बाद भगवान श्री राम द्वारा बाण चलाकर रावण के पुतले को अग्नि दी गई। देखते ही देखते 20 फीट ऊंचा रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। इस दौरान पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में पुरैना बाजार के स्थानीय कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों की भूमिका निभाई, जिसने दर्शकों को आकर्षित किया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और दर्शकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज में अच्छाई की विजय के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कोहरे के कारण वैन खाई में गिरी:ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला; स्थानीय लोगों ने मदद की
Advertisement