जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। जरही पुलिया के पास एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। मिहिपुरवा कस्बा निवासी कुंवर अपने एक साथी के साथ किसी काम से गोपियां जा रहे थे। घर से करीब दो किलोमीटर आगे जरही पुलिया के पास उनकी कार गोपियां से आ रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ट्रैक्टर चालक स्माइल मौके पर ही मौजूद था। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि अभी तक उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
बहराइच में जरही पुलिया के पास कार-ट्रैक्टर भिड़ंत: हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती – Mihinpurwa(Bahraich) News
जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। जरही पुलिया के पास एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। मिहिपुरवा कस्बा निवासी कुंवर अपने एक साथी के साथ किसी काम से गोपियां जा रहे थे। घर से करीब दो किलोमीटर आगे जरही पुलिया के पास उनकी कार गोपियां से आ रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ट्रैक्टर चालक स्माइल मौके पर ही मौजूद था। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि अभी तक उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।



































