बहराइच में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर बच्ची की मौत: गोद में लिया भाई गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम – Shivpur(Bahraich) News

7
Advertisement

बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बढ़ईनपुरवा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची का एक वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वह गोद में लिए हुए थी। मृतक बच्ची की पहचान राम अवतार की पुत्री श्रीदेवी (लगभग 11 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब गांव निवासी जगमोहन सिंह की ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भरी जा रही थी। श्रीदेवी अपने एक वर्षीय भाई को गोद में लेकर ट्रॉली के पास खड़ी थी और अचानक उसके नीचे आ गई। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया था। हालांकि, बाद में परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पंचनामा भरा गया। समझौते के तहत, मृतक बच्ची के पिता को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  दुबौलिया के हरिपालपुर में पशु आरोग्य शिविर:पशुपालन विभाग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेले का किया आयोजन
Advertisement