बहराइच के सुल्तानमाफी में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन: सती चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई, श्रोता हुए भावविभोर – Puraina(Payagpur) News

5
Advertisement

बहराइच के सुल्तानमाफी में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन सोमवार को सती चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई। कथा व्यास पंडित प्रभाकर ओझा ने श्रद्धालुओं को सती चरित्र की दिव्य कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। इस कथा के मुख्य यजमान ऊषा तिवारी हैं। कथा का आयोजन अशोक तिवारी, अजय तिवारी और विजय तिवारी (पुत्रगण) द्वारा किया जा रहा है। यज्ञाचार्य अंकित तिवारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। कथा पंडाल में भक्ति गीतों की गूंज के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रोताओं में सुमित, आर्यन, अंश और कान्हा सहित कई ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कथा का श्रवण किया। कथा व्यास पंडित प्रभाकर ओझा ने सती चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि जब मन, वाणी और कर्म तीनों शुद्ध होते हैं, तभी सच्ची भक्ति का आनंद प्राप्त होता है।
यहां भी पढ़े:  बीएलओ को मिला गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण:शोहरतगढ़ तहसील सभागार में एसडीएम ने दी जानकारी
Advertisement