खैरीसमैशा में अज्ञात कारणों से लगी आग: आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा खैरीसमैशा में बुधवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख हो गए। आग तेजी से फैली और देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रभावित लोगों में राम नरेश, हेमा मालिनी, खेलावन, शिव बालक, पलटू, लच्छी, रमेश और फूलमती शामिल हैं। पीड़ितों के अनुसार, इस आगजनी में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निकांड में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है। मिहिपुरवा के उपजिलाधिकारी राम दयाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है। लेखपाल द्वारा अग्नि कांड में हुए नुकसान का आकलन करवाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सहायता अग्नि पीड़ितों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
यहां भी पढ़े:  गन्ना ढुलाई न होने पर किसानों का प्रदर्शन: रामपुर धोबिया में अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त, तौल फिर शुरू - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement