महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया। निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बाजार, मुख्य सड़क, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। गश्त के दौरान, थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने राहगीरों, दुकानदारों तथा स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही, अनावश्यक रूप से घूम रहे युवाओं को चेतावनी देकर समझाया गया। पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सड़क पर खड़े अवैध वाहनों को हटवाया। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया गया। शाम के समय, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखते हुए गश्त को और मजबूत किया गया। निचलौल क्षेत्र में पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। जनता ने इस पैदल गश्त की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पुलिस और आमजन के बीच विश्वास तथा सहयोग को मजबूत कर रही है।
निचलौल पुलिस ने किया पैदल गश्त: जनता के साथ किया संवाद, संदिग्धों से की पूछताछ – Mithaura(Maharajganj) News
महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया। निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बाजार, मुख्य सड़क, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। गश्त के दौरान, थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने राहगीरों, दुकानदारों तथा स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही, अनावश्यक रूप से घूम रहे युवाओं को चेतावनी देकर समझाया गया। पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सड़क पर खड़े अवैध वाहनों को हटवाया। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति भी जागरूक किया गया। शाम के समय, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखते हुए गश्त को और मजबूत किया गया। निचलौल क्षेत्र में पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। जनता ने इस पैदल गश्त की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पुलिस और आमजन के बीच विश्वास तथा सहयोग को मजबूत कर रही है।








































