बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक में एक नीम का पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है। रानीपुर पोस्ट दयालपुर के निवासी धर्मेंद्र चौधरी पर पेड़ काटने का आरोप है, जिसके बाद वन विभाग ने मौके से कटी हुई लकड़ी जब्त कर ली है। यह मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है। धर्मेंद्र चौधरी पुत्र राम सुंदर चौधरी पर नीम का पेड़ काटने का आरोप है। इस संबंध में विकाश चौधरी ने वन विभाग और कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद, वनजीव सुरक्षा कर्मी रविंद्र सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उनके साथ कप्तानगंज थाने से हेड कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी रेंजर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर कटी हुई लकड़ी जब्त कर ली है। इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।









































