उर्रा में बालक तीन दिन से लापता: मूर्तिहा कोतवाली में शिकायत दर्ज, पुलिस कर रही तलाश – Urra(Motipur) News

4
Advertisement

मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर, कोलियाहर निवासी 15 वर्षीय सतीश उर्फ गुलशन बीते रविवार शाम से लापता है। मानसिक रूप से कमजोर सतीश अपने पिता के साथ घर लौटते समय रास्ते में अलग हो गया था। परिजन तीन दिनों से उसकी तलाश कर रहे हैं। सतीश अपने पिता भरत प्रजापति के साथ निधिपूरवा से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में किसी कारणवश पिता-पुत्र का साथ छूट गया, जिसके बाद सतीश घर नहीं लौटा। उसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण परिजन और अधिक चिंतित हैं। लापता सतीश का हुलिया गेहुआ रंग का है। उसने गुलाबी टोपी वाला स्वेटर, काला जींस का पैंट और सफेद जूते पहन रखे थे। उसके पास एक छोटी लाल रंग की साइकिल भी थी, जिसमें सामने एक टोकरी लगी हुई थी। पिता भरत प्रजापति ने मूर्तिहा कोतवाली में सतीश की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस बल उसकी तलाश में जुट गया है। अमृतपुर चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है ताकि सतीश का पता लगाया जा सके।
यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा सीएचसी गेट पर आशा बहुओं ने ताला जड़ा:बकाया मानदेय भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
Advertisement