बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय परमात्मा पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना धनौवा-मनौवा चौराहे के पास हुई, जब उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। परमात्मा पाल कलवारी से अपने घर माधोपुर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि परमात्मा पाल बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल परमात्मा पाल को बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने बताया कि परमात्मा पाल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अक्सर गन्ना लदी ट्रालियां और अन्य भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई और नियमित निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।









































