बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फखरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपहरण के एक मामले में दर्ज अपहृता को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई। थानाध्यक्ष फखरपुर संजीव चौहान के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मामला 20 नवंबर 2025 का है, जब अपहृता के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण के संबंध में थाना फखरपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 404/25, धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। 04 दिसंबर 2025 को पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप चौहान और महिला कांस्टेबल कुसुम चौधरी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फखरपुर पुलिस को मिली सफलता: अपहरण मामले में अपहृता सकुशल बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी – Fakharpur(Bahraich) News
बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फखरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपहरण के एक मामले में दर्ज अपहृता को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई। थानाध्यक्ष फखरपुर संजीव चौहान के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मामला 20 नवंबर 2025 का है, जब अपहृता के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण के संबंध में थाना फखरपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 404/25, धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। 04 दिसंबर 2025 को पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप चौहान और महिला कांस्टेबल कुसुम चौधरी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









































