चंडी महायज्ञ संपन्न, हजार संतों ने एक साथ पाया प्रसाद: पिपरिया में 33वीं महायज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन – Shivpur(Bahraich) News

5
Advertisement

खैरीघाट के पिपरिया स्थित श्री चंडी माता मंदिर परिसर में चल रहा 33वां श्री चंडी महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें एक हजार संतों ने एक ही पंगत में बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर के पीठाधीश और कार्यक्रम आयोजक पंडित मुकुंद राम मिश्र ने बताया कि इस वर्ष 33वीं महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न जनपदों से सैकड़ों साधु-संत पांच दिनों तक इस आयोजन में शामिल रहे।गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सभी साधु-संतों को भोजन प्रसाद कराया गया। इसके उपरांत, उन्हें कंबल और दक्षिणा देकर विदाई दी गई। पंडित मिश्र ने यह भी बताया कि विभिन्न जनपदों से आए हजारों भक्तों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद और मां चंडी की कृपा से ही यह 33वां यज्ञ निरंतर संपन्न हो पाया है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक योगेन्द्र योगी, राम निवास जायसवाल, राहुल मिश्र, सुरेश चंद्र मित्तल, रवि गोयल सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:गिलौला ब्लॉक की कल्याणपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement