इटवा में दुष्कर्म के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार:मिश्रौलिया पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायालय भेजा

9
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा में मिश्रौलिया थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के निर्देश पर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी इटवा प्रवीण प्रकाश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। पुलिस ने आरोपियों को ग्राम गौरडीह नवेल मोड़ पुलिया के पास से पकड़ा। उनके खिलाफ मु0अ0सं0 166/25 के तहत धारा 70(1), 76 और 115(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ कल्लू राजभर पुत्र राजमंगल, निवासी सोनौलीनानकार टोला भरवनडीह, थाना मिश्रौलिया, जनपद सिद्धार्थनगर, और राकेश उर्फ रामरचन पुत्र चिनमुन उर्फ चुनमुन, निवासी उंचडीह, थाना कठेला समयमाता, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक छविनाथ राम, हेड कांस्टेबल तेजप्रकाश मौर्या, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल अरविंद गौड़ शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में ई-रिक्शा हादसा:मोहनीपुर के पास दो गंभीर, तीन-चार अन्य घायल
Advertisement