पिता के सामने बेटी की सड़क हादसे में मौत:इटवा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती, चालक भागा

18
Advertisement

इटवा के चौखड़ा-बदलिया मार्ग पर बुधवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय लड़की की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके 56 वर्षीय पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता अपनी बेटी लक्ष्मी (14) के साथ इटवा तहसील के रसूलपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। चौखड़ा के आगे बढ़ते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लक्ष्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ओम प्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इटवा सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं घायल पिता का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। इटवा के एसएचओ संतोष तिवारी ने बताया कि इस मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल हुआ है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न:बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर, 28 कार्यकत्रियां प्रशिक्षित
Advertisement