बहराइच में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग: 12 हजार नकद, फ्रिज समेत लाखों का सामान जला; परिवार सुरक्षित – Sujauli(Motipur) News

6
Advertisement

बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में एक घर में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में घर में रखा 12 हजार रुपये नकद, फ्रिज, पंखा, प्रेस सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। यह घटना तहसील मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में सरफुद्दीन पुत्र मुस्तफा के घर में हुई। सरफुद्दीन अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर रखे कपड़े और घरेलू उपकरण भी इसकी चपेट में आ गए। आग लगते ही सरफुद्दीन और उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ किसी तरह घर से बाहर भागे। आग लगने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सामान, जिसमें दो बक्सों में रखे कपड़े, राशन और बच्चों की किताबें भी शामिल थीं, पूरी तरह जल गए। पीड़ित सरफुद्दीन ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल को दी है। जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी विशाल अवस्थी और आदर्श पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और तहसील अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। क्षेत्रीय लेखपाल संजय सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत:बस्ती के सीतारामपुर चौराहे पर हादसा, दो बाइक सवार भी घायल
Advertisement