श्रावस्ती पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पैसे के लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति पर गर्म तेल फेंकने का आरोप है। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त विवेक मिश्रा पुत्र लवराम मिश्रा को 6 नवंबर 2025 को मोहनीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। यह मामला थाना इकौना में मुकदमा अपराध संख्या 0295/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), 124(1) के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। घटना 5 नवंबर 2025 को हुई थी, जब वादी वीरेंद्र कुमार पांडे और आरोपी विवेक मिश्रा के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान, आरोपी विवेक मिश्रा ने वादी और उसके भाई को गाली दी और मारपीट की। उसने दुकान पर रखी कराही से गर्म तेल उठाकर वादी के भाई पर फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर जल गया। घायल का इलाज श्रावस्ती के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वादी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।





















