सिरसिया और भिनगा पुलिस ने मिलकर दिखाई सख्ती:12 घंटे में 6 वारंटियों को पकड़ा

7
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सिरसिया और भिनगा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर छह वारंटियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में की गई। अभियान के दौरान, सिरसिया थाना क्षेत्र से चार वारंटी पकड़े गए। ये वारंटी मारपीट, चोरी और अन्य गंभीर धाराओं से जुड़े विभिन्न मुकदमों में लंबे समय से वांछित थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को दबोच लिया। इसी क्रम में, कोतवाली भिनगा पुलिस ने भी दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन पर मारपीट और गुंडा एक्ट जैसे मामलों में कार्रवाई लंबित थी। भिनगा पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए सभी छह वारंटियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरकर मौत:दिमागी संतुलन बिगड़ने से गिरी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement