वेंडिंग जोन में शिफ्टिंग से व्यापारी नाराज: महाराजगंज में सब्जी-फल विक्रेताओं ने बैठक कर नगर में ही दुकान मांगी – Brijmanganj(Maharajganj) News

4
Advertisement

बृजमनगंज नगर में नए वेंडिंग जोन में फल व सब्जी की दुकानों के स्थानांतरण को लेकर व्यापारियों ने असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में शनिवार शाम रेलवे स्टेशन चौराहा के पास एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुकानदारों ने अपनी समस्याओं और विचारों को साझा किया। यह बैठक शाम 7 बजे से 8 बजे तक चली। बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि दुकानों को नगर से बाहर स्थानांतरित करने से छोटे दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी विक्रेताओं के पास ग्राहक नहीं पहुँच रहे हैं। चौधरी ने आगे कहा कि जाम की समस्या बताकर दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद रोज जाम लग रहा है। व्यापारी बालकृष्ण जायसवाल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सब्जी मंडी हटने से बाजार वीरान हो गया है और कई दुकानें चौपट हो गई हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने इस निर्णय को गलत बताया। उन्होंने कहा कि कस्बे को जाम से निजात दिलाने और बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से सब्जी, ठेला और पटरी व्यवसायियों को वेंडिंग जोन में भेजा गया था, लेकिन यह कदम उचित नहीं है। मौजूद व्यापारियों ने संयुक्त रूप से मांग की कि यदि जाम की समस्या के कारण दुकानें हटाना आवश्यक है, तो उन्हें नगर में ही स्थापित किया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न न हो। व्यापारियों ने यह भी सुझाव दिया कि वेंडिंग जोन में थोक सब्जी मंडी लगवाई जाए। इस अवसर पर रवि वर्मा, अब्दुल सलाम, नीरज जायसवाल, सुधीर जायसवाल, शिव प्रकाश जायसवाल, विनय राय, कलीम, शमशेर अली, दिलीप मणि, टिनमिन, साबिर अली, शाकिर अली सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। दूसरी ओर, इस मामले पर नगर पंचायत का कहना है कि यह कदम बाजार और व्यापार व्यवस्था को सुदृढ़ व व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। नगर पंचायत के अनुसार, इससे व्यापारियों का धंधा भी सुरक्षित रहेगा।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर के ककरही घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी:बूढ़ी राप्ती नदी तट पर श्रद्धालुओं-दुकानदारों ने शुरू की व्यवस्था
Advertisement