नानपारा गेस्ट हाउस गेट पर वर्षों से अतिक्रमण: लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा – Nanpara Dehati(Nanpara) News

6
Advertisement

नानपारा में लोक निर्माण विभाग (PWD) के निरीक्षण गृह के मुख्य द्वार पर वर्षों से अतिक्रमण है। जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। इस कारण विभाग कार्रवाई करने में स्वयं को असमर्थ पा रहा है। इस समस्या से परेशान होकर लोक निर्माण विभाग ने 29 दिसंबर को जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। इससे पहले, विभाग ने 5 मई को कोतवाली नानपारा में भी व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसने इसे प्राप्त नहीं किया। विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने पर अतिक्रमणकारी परिवार अक्सर अभद्र व्यवहार करता है। जेई विशद सिंह ने बताया कि उनके विभाग के एक अन्य जेई जितेंद्र सिंह ने कई बार कोतवाली नानपारा से संपर्क किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक हिंदूवादी संगठन ने भी नानपारा की उपजिलाधिकारी से इस अतिक्रमण के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। संगठन ने अतिक्रमणकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले पर कोतवाली नानपारा के राजनाथ सिंह ने बताया कि यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता होगी, तो उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सकता है।
यहां भी पढ़े:  कंटेनर ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मारी टक्कर:इकौना में तीन घायल, बाइक क्षतिग्रस्त; चालक गिरफ्तार
Advertisement