रूपईडीहा पुलिस ने 16 चोरी की बाइकें बरामद कीं: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नेपाल बेचने की थी योजना – Sahjana(Nanpara) News

5
Advertisement

रूपईडीहा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर की गई। पुलिस टीम शनिवार को पचपकड़ी तिराहे के पास सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों पर आ रहे तीन संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ करने पर वे घबरा गए और वाहनों से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि तीनों मोटरसाइकिलें चोरी की थीं और वे इन्हें नेपाल में बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोंडा के इटियाथोक निवासी जावेद हिदायत, बुलंदशहर निवासी सैयद और नेपालगंज (नेपाल) निवासी कमरुद्दीन के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एक गिरोह बनाकर नानपारा, बहराइच, गोंडा और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। इन चोरी की बाइकों को वे नेपाल में ऊंची कीमत पर बेच देते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने घने जंगल में छिपाकर रखी गई 14 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। बरामद सभी 16 वाहनों की ई-चालान ऐप के माध्यम से जांच की गई, जिससे पुष्टि हुई कि ये मोटरसाइकिलें अलग-अलग जनपदों से चोरी की गई थीं। बरामद बाइकों में ग्लैमर, स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, टीवीएस अपाची, बजाज डिस्कवर, प्लैटिना और हीरो पैशन जैसे मॉडल शामिल हैं। पुलिस ने सभी वाहनों को सील कर थाने में सुरक्षित जमा कर दिया है। इस सफल कार्रवाई में एसएसआई दीनानाथ सागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केशव यादव, उपनिरीक्षक कुलदीप, कांस्टेबल अब्दुररेहमान, हेमंत, नवीन कुमार और संदीप चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है।
यहां भी पढ़े:  महसी में 9 किमी पदयात्रा, बुलडोजर से हुई पुष्पवर्षा: विधायक सुरेश्वर सिंह ने सरदार पटेल जयंती पर किया नेतृत्व - Mahsi News
Advertisement