बहराइच में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर: पत्नी की मौत, पति समेत 3 लोग घायल; ससुराल से लौट रहे थे घर – Bahraich News

8
Advertisement

बहराइच जिले के जरवल इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान कोमल के रूप में हुई है। घायलों में कोमल के पति आदर्श यज्ञसैनी, उनकी दस वर्षीय बेटी उर्मी और एक अन्य व्यक्ति बिट्टू शामिल हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कहारन टोला निवासी आदर्श यज्ञसैनी अपनी पत्नी कोमल और बेटी उर्मी के साथ अपनी ससुराल गए थे। रविवार को वे ऑटो से नानपारा वापस लौट रहे थे। जरवल ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर जरवल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक कोमल की मौत हो चुकी थी। जरवल थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सामुदायिक शौचालय वर्षों से बंद:लाखों का सरकारी धन बर्बाद, ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर
Advertisement