बनकटी पीएचसी आरोग्य मेले में कम मरीज:हर रविवार आयोजित होने वाले मेले में 3 से 8 रोगी पहुंचे

3
Advertisement

विकासखंड बनकटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। हाल ही में हुए मेले में केवल 3 से 8 मरीज ही पहुंचे, जिससे इसकी सार्थकता पर सवाल उठ रहे हैं। शुरुआत में इन मेलों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ होती थी, लेकिन अब यह संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। क्षेत्र के लोग आरोग्य मेले के प्रति उदासीन दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में मरीजों की कम संख्या का एक कारण यह भी हो सकता है कि वे इलाज के लिए जिला अस्पताल या कैली अस्पताल का रुख कर रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर कुमकुम राय मरीजों की जांच करती दिखीं। हालांकि, कम उपस्थिति के कारण आरोग्य मेले का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के डॉक्टर कुमकुम राय से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर की उपस्थिति आयोग के मेले में हमेशा रहती हैं और सुविधा को लेकर बेहतर से बेहतर उपचार दिए जा रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में फुल्की विवाद, युवक की मौत:अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, पुलिस ने जांच शुरू की
Advertisement