मोतीगंज चौराहे पर अतिक्रमण का बोलबाला:जाम की समस्या से लोग हो रहे परेशान, प्रशासन ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

3
Advertisement

आदर्श नगर पंचायत भारतभारी का प्रमुख चौराहा मोतीगंज चौराहा इन दिनों अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। चौराहे के आस-पास सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे प्रतिदिन भारी जाम लगता है। स्थानीय निवासी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। उक्त चौराहा नगर पंचायत भारत भारी का सबसे व्यस्ततम हिस्सा है, जहाँ रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। सड़क किनारे फल, सब्जियां, कपड़े और अन्य सामान बेचने वाली दुकानों के अवैध रूप से लगने से पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती। वाहन चालकों को निकलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। स्थानीय नागरिकों में राम वचन, अशोक कुमार, हमीदुल्लाह और सिकंदर सहित अन्य लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण कई बार सड़क पर वाहनों और लोगों की इतनी भीड़ हो जाती है कि पूरी तरह जाम लग जाता है। उनका कहना है कि दुकानदारों द्वारा बार-बार पटरियों पर कब्जा करने से यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है। लोगों का यह भी आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन की ढिलाई के कारण ही दुकानदार बेखौफ होकर मुख्य मार्गों पर कब्जा कर रहे हैं। उनका मानना है कि यदि समय रहते नियमित कार्रवाई की जाती, तो स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती। नागरिकों ने स्थायी समाधान के लिए नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है। इस संबंध में नगर पंचायत भारत भारी के ईओ (अधिशासी अधिकारी) राजन गुप्ता से बात की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन इस स्थिति से अवगत है और मोतीगंज चौराहा क्षेत्र में जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक टीम गठित कर इस अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज व्यापारियों के विरोध पर साप्ताहिक बाजार का फैसला वापस: नगर पंचायत ने वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था, अब पुराने स्थान पर लगेगा - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement