बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छपिया गांव से एक मामला सामने आया है, जहाँ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की गई है। आरोप है कि युवक ने अपशब्दों का प्रयोग किया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना के बाद नाराजलोग रुधौली थाने पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे से मुलाकात कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान अजय, शिवम, दुर्गेश, इंद्रकेश, विशाल, विकास, आशुतोष पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।











