बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया है। थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलवारी और आसपास के ग्राम कुसौरा, कम्हरिया, सोनबरसा, कुसौरी सहित कई क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। इसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। पुलिस टीम ने स्थानीय धर्मगुरुओं और ग्राम प्रतिनिधियों से संवाद किया। उनकी आपसी सहमति से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया, बल्कि सभी समुदायों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के अनुसार की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया, “धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए सभी वर्गों से बातचीत के बाद यह कदम उठाया गया है। इसका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं, बल्कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और सार्वजनिक शांति बनाए रखना है।” पुलिस की इस शांतिपूर्ण कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। उनका कहना था कि ऐसे प्रयास समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और कानून के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। कलवारी पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है। इससे पुलिस और जनता के बीच सहयोग का संदेश भी मजबूत हुआ है।




















