लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने विभिन्न धार्मिक स्थलों से मानक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकर हटवाए हैं। लालगंज बाजार, बानपुर, पक्कवा बाजार, बनकटी, देइसाड और नेवारी जैसे स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। यह कदम ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों के तहत उठाया गया है। पुलिस ने संबंधित सभी लोगों को भविष्य में नियमों का उल्लंघन न करने की कड़ी हिदायत दी है। लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यदि नियमों का दोबारा उल्लंघन होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून का पालन करने की विनम्र अपील भी की है।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए:ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों के तहत...









































