श्रावस्ती के सीता द्वार मेले का पांचवां दिन:हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, उमड़ी भारी भीड़

8
Advertisement

श्रावस्ती जिले के विकासखंड इकौना स्थित ग्राम सभा टंडवा महंत सीता द्वार में चल रहे मेले का आज पांचवां दिन है। इस प्राचीन मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता सीता के दर्शन किए। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने माता सीता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। दर्शन के उपरांत लोगों ने मेले का आनंद लिया। मेले में बड़ी-बड़ी दुकानें, मनोरंजन के साधन और विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया-पाया कैंप और एक सार्वजनिक अस्पताल भी उपलब्ध है। बच्चों के खेलने के लिए भी कई प्रकार के सामान मौजूद हैं। यह मेला श्री अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। प्राचीन काल से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला यह मेला इस वर्ष सात दिनों तक चलेगा। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस प्रशासन, महिला पुलिस और एंटी-रोमियो दल सहित कई अधिकारी तैनात हैं। पूरे परिसर में ब्लॉक के सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और आस्था लेकर आते हैं। कई लोग वाल्मीकि जी के आश्रम भी जाते हैं, जहां वे प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लेते हैं और फिर मेले का भ्रमण करते हैं।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की:पात्र मत्स्य पालकों तक लाभ पहुंचाने और अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए
Advertisement