सिद्धार्थनगर पुलिस ने रविवार को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बहुती गांव में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेशों और एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य ‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन’ के संदेश को बढ़ावा देना था। यह ‘नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान 2.0’ और ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ का हिस्सा था। इसमें महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों और कोचिंग संस्थानों को असामाजिक तत्वों एवं मनचलों से मुक्त कराने पर जोर दिया गया। महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन या टिप्पणियों जैसी घटनाओं से बचने के उपायों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को शासन द्वारा जारी विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें 1090 (वुमेन पावर), 112 (पुलिस सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड केयर), 108 (एम्बुलेंस), 102 (गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस), 101 (अग्निशमन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) और 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) शामिल थे। इस चौपाल में बहुती गांव की इंद्रावती, प्रभावती, श्यामकली, गोपाल, नीरज, शिवकुमार, सुधा, प्रतिभा, मीना, माया, रोशनी, रिंकी, शिवांगी, शिवानी, प्रमिला, मालिन, मुनक्का, राजेश, पप्पू गौतम, शिवकुमार और लवकुश चौधरी सहित लगभग 70 लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं तथा उन्हें सशक्त और निडर होकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर सीओ शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी, थानाध्यक्ष कठेला समय-माता अभय सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव और महिला हेड कॉन्स्टेबल मधुबाला यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कठेला थाना के बहुती गांव में मिशन शक्ति जागरूकता चौपाल:महिलाओं को नए कानूनों, साइबर अपराध और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
सिद्धार्थनगर पुलिस ने रविवार को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बहुती गांव में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेशों और एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य ‘नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन’ के संदेश को बढ़ावा देना था। यह ‘नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान 2.0’ और ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ का हिस्सा था। इसमें महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों और कोचिंग संस्थानों को असामाजिक तत्वों एवं मनचलों से मुक्त कराने पर जोर दिया गया। महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन या टिप्पणियों जैसी घटनाओं से बचने के उपायों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को शासन द्वारा जारी विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें 1090 (वुमेन पावर), 112 (पुलिस सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड केयर), 108 (एम्बुलेंस), 102 (गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस), 101 (अग्निशमन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) और 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) शामिल थे। इस चौपाल में बहुती गांव की इंद्रावती, प्रभावती, श्यामकली, गोपाल, नीरज, शिवकुमार, सुधा, प्रतिभा, मीना, माया, रोशनी, रिंकी, शिवांगी, शिवानी, प्रमिला, मालिन, मुनक्का, राजेश, पप्पू गौतम, शिवकुमार और लवकुश चौधरी सहित लगभग 70 लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं तथा उन्हें सशक्त और निडर होकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर सीओ शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी, थानाध्यक्ष कठेला समय-माता अभय सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव और महिला हेड कॉन्स्टेबल मधुबाला यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।









































