आगजनी मामले में चार गिरफ्तार: पुरानी रंजिश में घर में लगाई थी आग, पुलिस ने भेजा जेल – Kanchhar(Payagpur) News

6
Advertisement

विशेश्वरगंज कंछर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में दद्दन सोनकर के मकान में हुई थी। अज्ञात लोगों ने उनके घर में आग लगा दी थी। मामले में हल्का दरोगा अरुण कुमार की तहरीर पर स्थानीय थाने में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 413/025, धारा 190/191 (जी), 115 (2)/323 (4) बीएनएस व सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे द्वारा गठित टीम के विवेचक अधिकारी एसआई नरसिंग ने मामले की विवेचना की। जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोधन बेलभरिया निवासी मंशाराम पुत्र बृजमंगल प्रसाद, लव कुमार उर्फ बड़कऊ तिवारी पुत्र ननके तिवारी, बैजू बरगही निवासी भगत राम पुत्र राम आशीष और जगत राम पुत्र राम आशीष शामिल हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नरसिंह, उप निरीक्षक भुद्दुर वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार, जितेंद्र प्रजापति और योगेंद्र पाल शामिल थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में 12 साल बाद सड़क निर्माण शुरू:खराब सड़क को लेकर समाजसेवी ने उठाया था मुद्दा
Advertisement