11 जनवरी को बूथों पर पढ़ी जाएगी मतदाता सूची:अवकाश में भी खुलेंगे मतदान केंद्र

4
Advertisement

बलरामपुर में मतदाता सूची को दुरुस्त और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के तहत आलेख्य निर्वाचक नामावली–2026 का विधिवत प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि 11 जनवरी 2026 (रविवार) को जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। वे वहां मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने नाम की जांच कर सके और किसी भी त्रुटि पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सके। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा न आए, इसके लिए रविवार के सार्वजनिक अवकाश के बावजूद उन सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और कार्यालयों को खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं, जहां मतदेय स्थल स्थित हैं। संबंधित प्रधानाचार्यों और प्रभारी अधिकारियों को बीएलओ के लिए आवश्यक फर्नीचर और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद-वासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। अपने मतदेय स्थल पर जाकर आलेख्य निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जांचें और यदि नाम जुड़वाना, संशोधन कराना या विलोपन कराना हो तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत दावा–आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने जोर दिया कि “सही और अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष और मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है, और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से ही यह कार्य सफल हो सकता है।”
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: धानी ब्लॉक की पुरंदर पुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Dhani(Maharajganj) News
Advertisement