बिस्कोहर में कंबल वितरण समारोह संपन्न:नगर पंचायत बिस्कोहर में जरूरतमंदों को मिली राहत

4
Advertisement

नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड संख्या 05 अटल नगर दलपतपुर में शनिवार को एक कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन शिवपति उपाध्याय द्वारा किया गया था, जिसमें पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस पहल से उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिली। पूर्व मंत्री श्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने आयोजक शिवपति उपाध्याय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं, और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर फतेह बहादुर सिंह सभासद प्रतिनिधि, रवि सिंह और मनीराम प्रजापति सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  मोहनापुर हरैया रोड पर भवन सामग्री का ढेर: कोहरे में राहगीरों के लिए खतरा, उपजिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश - Ekma(Nautanwa) News
Advertisement