दारोगा 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार: महराजगंज में एंटी करप्शन टीम ने 2019 बैच के अधिकारी को पकड़ा – Maharajganj News

4
Advertisement

महराजगंज जनपद में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के दारोगा मोहम्मद अशरफ खान को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फरेंदा थाने पर सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़े एक मामले में की गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार दारोगा मोहम्मद अशरफ खान मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी है और महराजगंज जनपद में तैनात था। उसके खिलाफ एंटी करप्शन विभाग से शिकायत मिली थी कि वह किसी मामले में राहत देने और कार्रवाई से बचाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने गोपनीय जांच की। आरोप सही पाए जाने के बाद एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही आरोपी दारोगा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव ने कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी दारोगा को घूस लेते समय गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शिवमनोहर यादव ने यह भी बताया कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा की भूमिका से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी। टीम यह भी पता लगा रही है कि इस घूसखोरी में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी तो शामिल नहीं है। एंटी करप्शन टीम ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई और विस्तृत जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  एडीएम ने किसान के खेत पहुंचे: लक्ष्मीपुर में स्ट्रॉबेरी, टमाटर, सरसों की खेती का अवलोकन - Ekma(Nautanwa) News
Advertisement