हंटर्स ने डेयरडेविल को 8 विकेट से हराया: ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबला – Bahraich News

2
Advertisement

बहराइच में ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग का एक रोमांचक मुकाबला बहराइच डेयरडेविल और बहराइच हंटर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बहराइच हंटर्स ने डेयरडेविल को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि वॉलीबॉल सचिव प्रेमनाथ तिवारी और विशिष्ट अतिथि डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद खान की उपस्थिति में हुआ। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत कराई। बहराइच डेयरडेविल के कप्तान रोहित बलरामपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में डेयरडेविल ने सभी 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए। डेयरडेविल की ओर से अनंत सिंह ने 47 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सैयद आजम ने 16 रन का योगदान दिया। बहराइच हंटर्स के गेंदबाजों में करण देव ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। हरि अनंत और यश शुक्ल ने 2-2 विकेट हासिल किए। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहराइच हंटर्स ने 21 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से नदीम अहमद ने 54 रन और हरि अनंत ने 51 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। इस जीत के साथ हंटर्स ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए करण देव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। तुषार सोनी को ‘बेस्ट स्ट्राइकर’ और हरि अनंत को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आतिफ खान और अखिल अहमद ने संभाली, जबकि यश चौरसिया ने स्कोरर की भूमिका निभाई। आदिल जमीर ने आंखों देखा हाल सुनाया और गोविंद सिंह चौहान ने मैच का सीधा प्रसारण किया। इस अवसर पर सुनील राय, इफ्तिखार अली, रामानंद सिंह, देवाशीष राय, आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, आशुतोष कैराती, सारिक सहित कई खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  कुत्तों ने दो मासूमों समेत तीन पर किया हमला: बहराइच में लोग दौड़कर भगाया, तभी बची जान - Bahraich News
Advertisement